खिलाड़ी हैं तो राजस्थान पुलिस में नौकरी का मौका

जयपुर। पुलिस में नौकरी करने की इच्छा है तो आपके लिए शानदार खबर है. राजस्थान पुलिस खेल चयन बोर्ड की […]

जयपुर। पुलिस में नौकरी करने की इच्छा है तो आपके लिए शानदार खबर है. राजस्थान पुलिस खेल चयन बोर्ड की ओर से अलग-अलग जनपदों में वैकेंसी निकाली गई है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की प्रोसेस 27 मार्च से शुरू हो जाएगी. जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 16 अप्रैल 2024 है. आवेदन करने की आखिरी तारीख निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा.

नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान पुलिस ने खेल कोटा के तहत कांस्टेबल के पद पर 56 रिक्ति पदों पर भर्ती की जाएगी.  अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 12वीं क्लास पास होना चाहिए. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

Rajasthan Police Constable Recruitment 2024: उम्र सीमा

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि आवेदन करने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

Rajasthan Police Constable Recruitment 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी, ईबीसी के अभ्यर्थियों को 600 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि आवेदन करने वाले एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी के लिए 400 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.

Scroll to Top