चेन्नई। आईपीएल 2024 से ठीक पहले गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स ने टीम में बदलाव किया है. गुजरात के खिलाड़ी रॉबिन मिंज एक्सीडेंट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. टीम ने उनकी गैरमौजूदगी में बीआर शरत को मौका दिया है. वहीं एडम जाम्पा राजस्थान रॉयल्स से बाहर हो गए हैं. राजस्थान ने जाम्पा की जगह तनुश कोटियन को टीम में शामिल किया है. तनुश और शरत का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
शरत को गुजरात टाइटंस ने दिया मौका –
बीआर शरत डोमेस्टिक क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं. वे विकेटकीपर बैटर हैं. शरत का अब तक रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 28 टी20 मैचों में 328 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए के 43 मैचों में 732 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. शरत को अभी तक बड़े प्लेटफॉर्म पर खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन आईपीएल का यह सीजन उनकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट हो सकता है. उन्हें गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपए में खरीदा है.
राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुए तनुश –
तनुश बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वे रणजी ट्रॉफी विनर मुंबई टीम का हिस्सा रह चुके हैं. तनुश को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ खरीदा है. तनुश 23 टी20 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने मौका मिलने पर रन भी बनाए हैं. वे लिस्ट ए के 19 मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं. तनुश ने फर्स्ट क्लास मैचों में 75 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही 1152 रन भी बनाए हैं.
