उदयपुर। उदयपुर शहर के बीच सरे आम बड़ी वारदात हुई. यहां सीआईएसएफ के कथित जवान और उसके साथियों ने मिलकर एक ज्वैलरी शोरूम में लूट की और शोरूम के मालिक के साथ मारपीट की. इसके बाद मालिक की मौत हो गई. यही नहीं सोना-चांदी के जेवर लेकर भागते समय लोगों पर फायरिंग की.
बाद में इकट्ठी हुई भीड़ में इन जवानों को पकड़ा और जमकर धुनाई कर दी. बाद में पहुंची पुलिस ने आरोपी सीआईएसएफ जवान को हिरासत में ले लिया. अन्य फरार साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. दिनदहाड़े बड़ी वारदात होने पर लोगों ने आक्रोश भी जताया.
ज्वैलरी शोरूम में घुसे, मालिक के साथ मारपीट की शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र के व्यस्त अशोकनगर मेन रोड पर स्थित जैनम ज्वैलर्स का मामला है. ज्वैलर्स दुकान में करीब सवा तीन बजे तीन युवक स्वयं को सीआईएसएफ का जवान बताते हुए घुसे. मालिक अनिल पचौरी जैन द्वारा विरोध करने पर तीनों युवकों ने उसके साथ हाथापाई की और गला दबा दिया. जिससे दम घुटने से अनिल की मृत्यु हो गई.
