चेन्नई। जय हो, मुकाबला और मां तुझे सलाम जैसे कई हिट गानें देने वाले लीजेंड सिंगर एआर रहमान की आवाज का जादू चेन्नई में सुनाई देगा. रहमान आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे. इसके लिए उन्होंने मोटी रकम बतौर फीस ली है. एआर रहमान को जय हो गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है. इससे पहले और भी कई बड़े प्लेटफॉर्मस पर परफॉर्म कर चुके हैं.
सोनू निगम के साथ अक्षर–टाइगर भी करेंगे परफॉर्म –
कई भाषाओं में गाना गा चुके दिग्गज सिंगर सोनू निगम भी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे. वे हिंदी, कन्नड़, ओड़िया, तमिल और पंजाबी समेत कई भाषाओं में गाना गा चुके हैं. सोनू निगम के गाने हिट हुए और उनके पुराने गाने आज भी सुने जाते हैं. इन दो मशहूर सिंगर्स के साथ एक्टर अक्षर कुमार और टाइगर श्रॉफ की परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी. आईपीएल के पहले मैच के दौरान स्वीडिश डीजे एक्सवेल भी परफॉर्म करेंगे. वे मिड इनिंग्स में कमाल दिखाएंगे.
